Advertisement

Rajasthan Election 2023: खरगे और राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में सभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली : प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है. मौजूदा समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और सीएम अशोक गहलोत है. 23 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर जाएंगे. वहां पर कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास करने के बाद रैली […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023: खरगे और राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में सभा को करेंगे संबोधित
  • September 21, 2023 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है. मौजूदा समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और सीएम अशोक गहलोत है. 23 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर जाएंगे. वहां पर कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास करने के बाद रैली को संबोधित करेंगे.

25 सितंबर को होगी यात्रा

बीजेपी के जवाब में कांग्रेस 25 सितंबर को प्रदेश के 13 जिलों में यात्रा निकालेगी. कांग्रेस पार्टी ईआरसीपी (इस्टर्न केनाल) के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में अगले 5 दिन तक ये यात्रा चलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस यात्रा की शुरूआत दौसा से हो सकती है. इस्टर्न केनाल से सबंधित 13 जिलों से गुजरेगी. इस यात्रा को हाईटेक रथ पर निकाला जा सकता है और सीएम गहलोत के साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता रथ पर मौजूद रहेंगे.आज प्रियंका गांधी ने भिलाई में रैली को संबोधित किया.

भिलाई में रैली को किया संबोधित

राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश में चल रही योजनाओं से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने सुवा नाच भी किया. बता दें कि सुवा नाच छत्तीसगढ़ का बहुत ही लोकप्रिय नाच है. इस नाच को महिलाएं दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर नृत्य करती है. इसी के माध्यम से अपने सुख-दुख का साझा करती है और अपने समय के समाज के बारे में महिलाएं एक-दूसरे से बताती है.

25 सितंबर को जयपुर का दौरा करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी 25 सितंबर को जयपुर के वाटिक में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी बीते 9 महीने में 7वीं बार जयपुर जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार विधानसभा का चुनाव बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी.

महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

Advertisement