नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने हरियाणा सरकार को खुली चुनौती दी है. बता दें कि सिख फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा है कि 29 अप्रैल को अंबाला से गुरुग्राम तक हरियाणा के हर जिले के डीसी कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगाया जाएगा.
पन्नू ने कहा कि खालिस्तान जनमत संग्रह के दौरान हरियाणा को खालिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा और इसलिए यह अभियान 29 अप्रैल को किया जाएगा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पन्नू ने बकायदा हरियाणा सरकार के लिए एक धमकी भरा वीडियो भी जारी किया है.
इससे पहले देश में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एसएफजे से संबंधित ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया था.
केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2022 को खालिस्तान समर्थक चैनल के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसके लिए आईटी एक्ट के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार भारत सरकार देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के गायक दीप सिद्धू की मौत को राजनीतिक साजिश करार दिया था और दावा किया था कि केंद्र सरकार ने उनकी हत्या की थी. उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को पंजाब के लुधियाना में अभिनेता दीप सिद्धू के अंतिम संस्कार के दौरान खालिस्तानी के नारे भी लगाए गए थे.
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…