लखनऊः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KJF) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने धमकी दी है। खालिस्तान समर्थक आतंकी नीटा ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताया है। आतंकी ने धमकी दी कि पंजाब पुलिस इस एनकाउंटर का बदला यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों से लेगी।
आतंकी नीटा ने धमकाते हुए एक ऑडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि इसका खामियाजा सरकारी एजेंसियो और यूपी पुलिस को भुगतना पड़ेगा। आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताया। गुस्साए आतंकी ने धमकी दी कि पहले ग्रेनेड दागे जा रहे थे और अब बंदूकें (एके-47) चलाई जाएंगी। जो भी इस साजिश में शामिल है, उससे पूरा बदला लिया जाएगा।
आईएसआई के इशारे पर ऑडियो जारी करने वाले आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के सीएम योगी नाथ को भी धमकी दी। उसने कहा कि मारे गए युवक यूपी के गुंडे नहीं हैं जो कट्टा (देसी पिस्तौल) लेकर चलते हैं। आप गुंडों को पैरों में गोली मारकर मारते हैं। मारा गया सिंह जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी फोर्स को जवाब देगा।
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस ने मार गिराया। यह कार्रवाई पंजाब और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में की गई। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंद्र सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। हमले के बाद से तीनों आतंकी फरार थे।
ये भी पढ़ेंः- पोखरण में तीन ऐतिहासिक धमाका और दहला अमेरिका का कलेजा, अटल बिहारी वाजपेयी की शक्ति…
दिल्लीवालों को नहीं मिली संजीवनी न महिला सम्मान योजना, सरकार ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…