लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर से यूपी सरकार में चल रहे खींचतान को लेकर तंज कसा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मौर्य जी मोहरा बन गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली के लोगों का वाई-फाई पासवर्ड हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर से यूपी सरकार में चल रहे खींचतान को लेकर तंज कसा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मौर्य जी मोहरा बन गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली के लोगों का वाई-फाई पासवर्ड हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि लखनऊ और दिल्ली के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है।
लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले फालतू में फड़फड़ा रहे हैं। जिन्होंने सब बिगाड़ा है, वो क्या ठीक करेंगे? समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक राजनीति का अंत किया है। मदरसों में सरकार को हस्तेक्षप करने से बचना चाहिए। इस दौरान बलिया में हो रहे अवैध वसूली को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस डाकू बन गई है। हर दिन 15 लाख वसूल रही है। प्रदेश में एनकाउंटर का रेट तय किया जा रहा है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “…They (BJP) have spoiled every system. Every system, every department has been ruined…I heard that (Keshav Prasad) Maurya ji is ‘Mohra’. He is the password of Delhi’s WiFi. Tell me, will the… https://t.co/s6Y0uSYx4W pic.twitter.com/S3vr3nRpA2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2024
मालूम हो कि यूपी बीजेपी में सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर दिया था। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए हुए कहा था कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ। अखिलेश यादव पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को खुलम खुला ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मौर्य कमजोर आदमी हैं। सीएम बनने का सपना देखा था उन्होंने। अगर हिम्मत है तो 100 विधायक वो ले आएं। उनके पास 100 विधायक हैं तो आएं समाजवादी पार्टी उन्हें समर्थन दे देगी।
गुस्से में CM योगी, रिक्शावाले को पीटने वाले पूर्व मंत्री के बेटे को कराया गिरफ्तार