लखनऊ। प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र पिछले 30 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। विपक्ष इसे लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस जंग में कूद गए हैं। उन्होंने छात्रों का समर्थन किया […]
लखनऊ। प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र पिछले 30 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। विपक्ष इसे लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस जंग में कूद गए हैं। उन्होंने छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने अधिकारियों से छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनकर शीघ्र समाधान निकालने को कहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी पीसीएस परीक्षा में एक से अधिक दिन की परीक्षा, निजी संस्थानों को केंद्र न बनाने और मानकीकरण प्रक्रिया को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर और महत्वपूर्ण हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, ताकि उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे। सभी सक्षम अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और शीघ्र समाधान निकालें। यह सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे। न्यायालय में लंबित मामलों का भी शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि किसी छात्र का भविष्य अंधकार में न रहे।
वहीं अखिलेश यादव ने ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा के लोग, जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई साम्प्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें। सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही आक्रोशित अभ्यर्थी और उनके हताश-निराश परिवारवाले अब भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है।
यूपी पीसीएस परीक्षा में एक से अधिक दिन की परीक्षा, निजी संस्थानों को केंद्र न बनाने और मानकीकरण प्रक्रिया को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर और महत्वपूर्ण हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, ताकि उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे।…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 12, 2024
महाकुंभ से होगा तबाही का ऐलान! संतों की हुंकार- करेंगे कुछ ऐसा मिट जाएगा यह मुस्लिम देश
सगे भाई के साथ संबंध बना रही थी महिला, तभी आ धमका पति, नजारा देखकर नहीं हुआ बर्दाश्त और फिर…