Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • माफिया अतीक के गढ़ में केसरी के लाल ने खिलाया कमल, सपा चारो खाने चित

माफिया अतीक के गढ़ में केसरी के लाल ने खिलाया कमल, सपा चारो खाने चित

शुरूआती गिनती में पिछड़ने के बाद दीपक पटेल ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी को 12 हजार वोटों से हरा दिया।

Advertisement
UP By Election Result
  • November 23, 2024 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा था। इस खेल की तस्वीर साफ़ हो चुकी है। सीएम योगी का जलवा कायम है। कानपुर की सीसामऊ, गाजियाबाद सदर और खैर के नतीजे सामने आये हैं। इसमें सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी, गाजियाबाद से भाजपा के संजीव शर्मा और खैर से भाजपा के सुरेंद्र शर्मा जीते हैं। फूलपुर सीट के भी नतीजे सामने आ गए हैं। फूलपुर में बीजेपी जीत गई है।

केसरी के लाल का कमाल

शुरूआती गिनती में पिछड़ने के बाद दीपक पटेल ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी को 12 हजार वोटों से हरा दिया। दीपक की मां केशरी देवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। दीपक इससे पहले प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। सपा ने इस सीट से मुजतबा सिद्दीकी को मैदान में उतारा था। इससे पहले 2022 के चुनाव में भी सपा ने इस सीट से मुजतबा सिद्दीकी को उतारा था लेकिन भाजपा के प्रवीण पटेल ने उन्हें हरा दिया था।

इन सीटों पर हुआ चुनाव-

गाजियाबाद- बीजेपी जीती
मीरापुर-बीजेपी आगे
कटेहरी-बीजेपी आगे
फूलपुर-बीजेपी जीती
कुंदरकी-बीजेपी आगे
करहल- सपा आगे
मझवां-बीजेपी आगे
सीसामऊ-सपा जीती
खैर-बीजेपी जीती

 

 

अखिलेश को बर्दाश्त नहीं मुस्लिम भाजपा को दे वोट! कुंदरकी में हारते ही बिलबिलाने लगे सपाई

इस मामले में सबसे आगे निकले शिंदे! फीकी पड़ी फडणवीस-अजित की जीत

महाराष्ट्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रही कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम सब चुनाव हारे

Advertisement