Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल : इडुक्की में पलटी छात्रों से भरी टूरिस्ट बस, 1 छात्र की मौत, 40 घायल

केरल : इडुक्की में पलटी छात्रों से भरी टूरिस्ट बस, 1 छात्र की मौत, 40 घायल

इडुक्की : नए साल के पहले ही दिन केरल से दुखद खबर आ रही है। जहां केरल के इडुक्की में पर्यटकों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने की खबर सामने आई है. इस बस के खाई में गिरने से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अन्य 40 यात्री […]

Advertisement
केरल : इडुक्की में पलटी छात्रों से भरी टूरिस्ट बस, 1 छात्र की मौत, 40 घायल
  • January 1, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इडुक्की : नए साल के पहले ही दिन केरल से दुखद खबर आ रही है। जहां केरल के इडुक्की में पर्यटकों से भरी एक बस के खाई में गिर जाने की खबर सामने आई है. इस बस के खाई में गिरने से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अन्य 40 यात्री घायल हैं। इस बस में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सवार थे जहां सभी छात्र तिरूर से अपने एक स्टडी टूर से वापस लौट रहे थे.

स्टडी टूर से लौट रहे थे छात्र

रविवार तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब तिरुवनंतपुरम से करीब 320 किलोमीटर दूर तिरूर से एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र स्टडी टूर से लौट रहे थे. हादसे से जोड़ तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस और अधिकारी एक वन क्षेत्र में पलटी हुई बस के पास बचाव कार्य कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बस चालक ने अपना संतुलन खो बैठा था जिसके बाद ये हादसा हुआ.

हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की भिड़ंत

गौरतलब है कि नए साल पर अन्य तीन जगहों से हादसों की खबर सामने आई हैं. पहली राजस्थान के हनुमानगढ़ और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश जहां एक नर्सिंग होम में आग लग गई. नए साल के पहले दिन ही राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां कार और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायलों को अस्पताल भेज दिया है गया. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति को फिलहाल बीकानेर के एक अस्पताल रेफर किया गया है. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर से भी भयानक हादसे की खबर सामने आई जिसमें एक ऑटो और कर के बीच टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई. अन्य 5 लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement