केरल के एक मंदिर प्रशासन ने नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है श्रद्धालुओं को अपने खून से भगवान का राज तिलक करना है. इसके साथ ही केरल के कई मंदिरों में आस्था के नाम पर बच्चों के मुंह में (गालों के आरपार) लोहे की रॉड डाली जा रही है.
तिरुवनंतपुरम. आपने ये तो अक्सर सुना होगा कि लोग आस्था के झांसे में कुछ भी कर गुजरते हैं. लेकिन आपने ये कभी नहीं पढ़ा होगा कि किसी मंदिर में देवताओं को श्रद्धालु अपना खून चढ़ाएं और रॉड को अपने गालों से आरपार करें. केरल के विथुरा मंदिर में होने वाले वार्षिक फंक्शन पर एक नोटिस जारी किया. इस नोटिस में कहा गया कि इस बार सभी श्रद्धालु अपने खून से राज तिलक करें. इस नोटिस के बाद से ये मंदिर चर्चाओं से घिरा हुआ है. ऐसा पहली बार होगा जब किसी मंदिर प्रशासन ने ऐसा नोटिस जारी किया हो.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मंदिर में आयोजत होने वाला ये प्रोग्राम 12 मार्च शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा. विथुरा के इस विचित्र मंदिर में श्रद्धालुओं को 6 बजे के लिए सूचित किया गया. इस अजीबोगरीब प्रथा के खिलाफ एक पुलिस ऑफिसर ने आवाज उठाई है. इस प्रथा का विरोध करने वाले पुलिस ऑफिसर ने बताया कि केरल के कई मंदिरों में ऐसी प्रथा चलाई जा रही है जिसमें युवाओं को रॉड से छेदा जाता है. इन मंदिरों में लोहे के सरिए से बच्चों को परंपराओं के नाम पर दर्द दिया जाता है. पुलिस ऑफिसर ने इन परंपराओं को खत्म करने का आग्रह किया है.
इस मंदिर के इन अंधविश्वास को सामने लाने वाले पुलिस ऑफिसर ने बताया कि कैसे बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इन बच्चों की उम्र सिर्फ 5 से 12 साल तक की है जिन्हें लोहे की रॉड से छेदा जा रहा है. इस प्रथा में युवाओं के एक गाल से दूसरे गाल के आर-पार लोहे की रॉड डाली जाती है जिससे उन्हें परंपरा का वास्ता दिया जाता है. ऐसा करना जानलेवा हो सकता है.
Kerala: A temple in Vithura village of Thiruvananthapuram has issued a public notice appealing to devotees for donating blood to the temple as part of an annual festival celebration (for 'Abhishek'). The ritual is scheduled for 12 March.
— ANI (@ANI) March 7, 2018
VIDEO: लव मैरिज करने पर दबंगों ने दी सजा, दूल्हे से कराई उठक-बैठक तो दुल्हन से चटवाया थूक
देश भर में IPS अधिकारियों के करीब 20 पर्सेंट पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी