तिरुवनन्तपुरम: केरल के कोल्लम जिले के कोट्टारक्कारा तालुका अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए गए एक आरोपी शिक्षक ने 23 साल की एक हाउस सर्जन की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिए लाए गए एक आरोपी शिक्षक ने चाकू और कैंची से बीते बुधवार के दिन डॉक्टर वंदना दास पर हमला किया था और इस हमले से डॉक्टर वंदना दास गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इसके बाद डॉक्टर वंदना दास को इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम के किम हेल्थ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां बीते बुधवार 8 से 9 बजे के बीच उनकी मौत हो गई. पुयापल्ली चेरुकराकोनम के रहने वाले संदीप ने यह हमला उस वक्त किया जब डॉक्टर वंदना संदीप के घावों का इलाज कर रही थी। डॉक्टर पर हमला करने से पहले संदीप ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी चाकू मार दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर वंदना, कोल्लम के अजीजिया मेडिकल कॉलेज में हाउस सर्जन थी। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. वहीं इस मामले पर आईएमए और केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बीते बुधवार से ही विरोध शुरू कर दिया है. इस संबंध में एडीजीपी अजीत कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. आरोपी को लगी हुई चोटों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शिक्षक संदीप और अपने भाई के बीच विवाद के मामले में उसे हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद आरोपी शिक्षक संदीप को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान आरोपी शिक्षक संदीप ने डॉक्टर वंदना पर सर्जिकल उपकरणों की सहायता से हमला कर दिया। साथ ही आरोपी शिक्षक संदीप ने दो पुलिसकर्मियों पर भी वार किया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।