तिरुवनन्तपुरम। केरल के अलाप्पुझा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक ट्रक की कार से टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। अंबालाप्पुझा पुलिस ने बताया कि ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत […]
तिरुवनन्तपुरम। केरल के अलाप्पुझा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे एक ट्रक की कार से टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। अंबालाप्पुझा पुलिस ने बताया कि ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा देर रात हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान प्रसाद, शिजु, अमल, सचिन और सुमोद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी, तभी आंध्र प्रदेश से आ रहे चावल से लदे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक तिरुवनंतपुरम में इसरो की कैंटीन में काम करते थे। मृतकों के शवों को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही ट्रक के ड्राइवर और उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार