केरल की वामपंथी सरकार ने दी लोगों को राहत, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल- डीजल

केरल की राज्य सरकार ने सेल्स टेक्स में कटौती को लेकर जरूरी घोषणा की है. दरअसल केरल सरकार ने वैट टेक्स पर एक 1 रुपये की कटौती की है. जिसके प्रभाव से पेट्रोल-डीजल के दामों में सीधा 1 रुपए घट गए हैं. बताया जा रहा है कि सरकार का यह फैसला 1 जून से लागू कर दिया जाएगा.

Advertisement
केरल की वामपंथी सरकार ने दी लोगों को राहत, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल- डीजल

Aanchal Pandey

  • May 30, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देशभर में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती की कीमतों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार विचार विमर्श करने की बात कह रही है. वहीं इसी बीच केरल की राज्य सरकार ने सेल्स टैक्स में कटौती को लेकर एक अहम घोषणा की है. दरअसल केरल सरकार ने वैट में एक रुपए की कटौती करने का एलान किया है. सरकार का यह फैसला 1 जून से लागू हो जाएगा. सीधे तौर तक देखें तो सरकार के इस कदम से राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक रुपया कम हो जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में केरल सरकार ने कहा कि इस निर्णय की वजह से राज्य को हर साल 509 करोड़ का राजस्व नुकसान उठाना पड़ेगा. केरल सरकार ने वैट में कटौती करने का एलान करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक कड़ा संदेश है. साथ-साथ केंद्र सरकार को केरल सरकार ने नसीहत देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा ही एक कदम उठाकर आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत पहुंचानी चाहिए.

दरअसल पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. इस मामले में देश की विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेल के बढ़ते दामों को कम करने का चेलैंज दिया है. ऐसे में केरल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की सरकर ने पेट्रोल-डीजल की दामों में एक रुपए की कटौती करते हुए केंद्र सरकार को रास्ता दिखाया है. वहीं मोदी सरकार के कई मंत्री तेल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए विचार करने की बात कर रहे हैं.

देश के अंदर ही दो अलग शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में है 10 से 20 रुपये का फर्क

लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं लगी ब्रेक, दिल्‍ली में CNG भी हुई महंगी

Tags

Advertisement