नई दिल्ली. ‘टीम केरल साइबर वारियर्स’ नाम वाले एक हैकर्स गिरोह ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली. इतना ही नहीं हैकिंग के बाज वेबसाइट के होम पेज पर ‘मसालेदार बीफ करी’ की रेसिपी भी डाल दी गई. इसके साथ ही एक तस्वीर भी डाली गई. माना जा रहा है कि कि केरल बाढ़ पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि के विवादित बयान के बाद वेबसाइट हैक की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, एबीएचएम की आधिकारिक वेबसाइट हैक करने के बाद उसपर एक मैसेज भी छोड़ा गया. मैसेज में लिखा था कि ‘हम लोगों को सम्मान चरित्र की वजह से करते हैं, उनके खाने की आदतों को लेकर नहीं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा वेबसाइट पर बीफ करी की रेसिपी विवादित मुद्दा बन गया है. वेबसाइट हैक मामले को स्वामी चक्रपाणि के केरल बाढ़ को लेकर दिए गए बयान की प्रतिक्रिया माना जा रहा है.
गौरतलब है कि केरल में बाढ़ की वजह से सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में बीते दिनों स्वामी चक्रपाणि ने बाढ़ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि केरल में जो लोग बीफ का सेवन नहीं करते हैं सिर्फ उन लोगों की मदद की जाएगी. चक्रपाणि ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि जो लोग गाय का मांस खाते हैं या गाय की हत्या में शामिल हैं उन सभी लोगों को किसी भी तरह से बाढ़ राहत नहीं मिलनी चाहिए. अगर कोई इमरजेंसी है तो पहले उन्हें शपथ लेनी होगी कि वे भविष्य में कभी मांस नहीं खाएंगे. तभी उनकी मदद की जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शरिया कोर्ट की तर्ज पर बनाया पहला हिंदू कोर्ट
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…