नई दिल्ली. ‘टीम केरल साइबर वारियर्स’ नाम वाले एक हैकर्स गिरोह ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली. इतना ही नहीं हैकिंग के बाज वेबसाइट के होम पेज पर ‘मसालेदार बीफ करी’ की रेसिपी भी डाल दी गई. इसके साथ ही एक तस्वीर भी डाली गई. माना जा रहा है कि कि केरल बाढ़ पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि के विवादित बयान के बाद वेबसाइट हैक की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, एबीएचएम की आधिकारिक वेबसाइट हैक करने के बाद उसपर एक मैसेज भी छोड़ा गया. मैसेज में लिखा था कि ‘हम लोगों को सम्मान चरित्र की वजह से करते हैं, उनके खाने की आदतों को लेकर नहीं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा वेबसाइट पर बीफ करी की रेसिपी विवादित मुद्दा बन गया है. वेबसाइट हैक मामले को स्वामी चक्रपाणि के केरल बाढ़ को लेकर दिए गए बयान की प्रतिक्रिया माना जा रहा है.
गौरतलब है कि केरल में बाढ़ की वजह से सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में बीते दिनों स्वामी चक्रपाणि ने बाढ़ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि केरल में जो लोग बीफ का सेवन नहीं करते हैं सिर्फ उन लोगों की मदद की जाएगी. चक्रपाणि ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि जो लोग गाय का मांस खाते हैं या गाय की हत्या में शामिल हैं उन सभी लोगों को किसी भी तरह से बाढ़ राहत नहीं मिलनी चाहिए. अगर कोई इमरजेंसी है तो पहले उन्हें शपथ लेनी होगी कि वे भविष्य में कभी मांस नहीं खाएंगे. तभी उनकी मदद की जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शरिया कोर्ट की तर्ज पर बनाया पहला हिंदू कोर्ट
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…