Advertisement

केरल: दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत

तिरुवनन्तपुरम: केरल के कासरगोड जिले में स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई, इसमें चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को घर छोड़कर लौट रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे […]

Advertisement
केरल: दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत
  • September 26, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

तिरुवनन्तपुरम: केरल के कासरगोड जिले में स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई, इसमें चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को घर छोड़कर लौट रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार शाम को यह हादसा हुआ है।

गलत दिशा में आ रही बस से टकराया ऑटो

इस संबंध में बडियाडका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही थी और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है. यह हादसा सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ है. पुलिस ने बताया कि स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़कर बस लौट रही थी इसलिए उसमें कोई बच्चा नहीं था।

बस चालक को हिरासत में लिया पुलिस

इस सबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कूल बस और ऑटो इस दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि बस चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया है और इस संबंध में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर सीएम ने दुख व्यक्त किया

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने इस सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. सीएमओ ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों इस दुख में शामिल हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement