Inkhabar logo
Google News
तमिलनाडु के पलक्कड़ में केरल एक्सप्रेस ने चार सफाईकर्मियों मारी टक्कर, चार की मौत

तमिलनाडु के पलक्कड़ में केरल एक्सप्रेस ने चार सफाईकर्मियों मारी टक्कर, चार की मौत

नई दिल्ली: तमिलनाडु के पलक्कड़ में शनिवार शाम को एक दुखद हादसा सामने आया, जिसमें केरल एक्सप्रेस ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों सफाईकर्मियों की मौत हो गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। बता दें रेलवे पुलिस के अनुसार, ये सफाईकर्मी शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास शोरानूर पुल के नजदीक ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे।

ट्रेन ने मारी टक्कर

घटना के समय ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि जब सफाईकर्मी ट्रैक के ऊपर पुल से कचरा उठा रहे थे, तभी ट्रेन ने ही टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। तीनों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक सफाईकर्मी का शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि यह व्यक्ति नदी में गिर जाने के कारण लुप्त हो सकता है।

रेलवे पुलिस ने बताया कि यह हादसा दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस की चपेट में आया। ट्रेन दोपहर करीब 3:05 बजे इन कर्मचारियों से टक्कर मारी। उस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जांच शुरू कर दी है। एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने कहा, ” हो सकता ही कि कर्मचारियों ने ट्रेन की गति नहीं देखी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। हम आगे की जांच कर रहे हैं।”

इससे पहले भी हो चुका हादसा

इससे पहले, लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड के बहराइच में भी एक भयानक हादसा हुआ था, जहां शुक्रवार सुबह जरवल रोड थाना क्षेत्र के झुकिया गांव की दो महिलाएं ट्रेन की मालगाड़ी से कटकर मारा गईं। शाहजहां (42) और सलमा (40) दोनों ट्रेन के निकास के समय ट्रैक पर रुक गईं, लेकिन मालगाड़ी ने उनका मारे जाने से पहले उनकी जान ले ली। बता दें रेलवे प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं और सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें: नल से निकला कोको-कोला, भड़की स्वाति मालीवाल, कहा-CM को देंगी गिफ्ट

Tags

inkhabarKerala ExpressPalakkad ExpressRailway TrackSanitation WorkersSanitation Workers Diedtamil naduTamil Nadu News
विज्ञापन