Kerala DHSE Plus +1 Results 2019: डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 रिजल्ट कल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. केरल बोर्ड प्लस+1 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. Kerala DHSE Plus +1 Results 2019: डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 बजे जारी किया जाएगा. केरल प्लस+1 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. केरल प्लस+1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. केरल प्लस+1 रिजल्ट रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी गाइडलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in पर दिया गया है.
डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की 2019 परीक्षा में राज्य भर से कुल 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) की तरफ से केरल प्लस+1 की परीक्षाएं 6 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. केरल बोर्ड प्लस+1 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
केरल प्लस+1 रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड : Kerala DHSE Plus +1 Results 2019 How to Download
डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=tGyYc08xs7c