केरल में नन के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. हैरानी वाली बात है कि रेप के आरोप होने पर बिशप कोर्ट रूम और परिसर में बेशर्मों की तरह मुस्कुराते नजर आए.
तिरुवनंतपुरम. केरला में नन के साथ बलात्कार मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को शनिवार में एक अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए बिशप को 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल जमानत याचिका खारिज होने पर भी कोर्ट रूम में चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आए. इतना ही नहीं जब वे पुलिस वैन में बैठे तो भी मुस्कुरा रहे थे. मानो ऐसा कि उन्हें अपनी गलती पर जरा सी भी पछतावा ना हो.
गौरतलब है कि शुक्रवार को जालंधर के रोमन कैथोलिक डाओसिस के बिशप मुलक्कल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उन्होंने साल 2014 से लेकर 2016 तक एक नन के साथ 13 बार रेप और अप्रकृतिक सेक्स किया था. पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में कहा कि बिशप नन के साथ दुष्कर्म करने के इरादे से ही कॉन्वेंट आए थे. 5 मई साल 2014 की रात बिशप ने नन को कॉन्वेंट के गेस्ट हाउस के रूम नंबर 20 में बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उन्होंने पीड़ित नन का अप्राकृतिक रूप से शारीरिक शोषण किया.
आरोपी बिशप फ्रैंको ने नन को किसी को कुछ बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. बिशप ने 6 मई को भी पीड़िता का यौन शोषण किया था. जिसके बाद साल 2016 तक बिशप ने 13 बार नन को अपनी हवस का शिकार बनाया. बता दें कि शुक्रवार को छाती में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
#WATCH Former Bishop of Jalandhar, Franco Mulakkal, being taken into police custody, at magistrate court in #Kerala's Kottayam. pic.twitter.com/GkbMiQKov1
— ANI (@ANI) September 22, 2018