Advertisement

बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, मां बनी रक्षक से भक्षक, वीडियो हुआ वायरल

केरल: जब महिला गर्भवती होती है तो मानो की उसके घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. वहीं अगर महिला गर्भवती होने की खबर छुपाए तो आप क्या सोचेंगे. हालांकि आप के मन में सही ख्याल भी आता होगा और गलत खयाल भी. लेकिन अब सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल […]

Advertisement
बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, मां बनी रक्षक से भक्षक, वीडियो हुआ वायरल
  • May 4, 2024 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

केरल: जब महिला गर्भवती होती है तो मानो की उसके घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. वहीं अगर महिला गर्भवती होने की खबर छुपाए तो आप क्या सोचेंगे. हालांकि आप के मन में सही ख्याल भी आता होगा और गलत खयाल भी. लेकिन अब सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं.

दरअसल एक ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है. जहां केरल के कोच्चि में शुक्रवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 वर्षीय एक युवती ने न केवल अपने गर्भवती होने की बात छुपाई बल्कि स्नानघर में  उसने बच्चे को जन्म भी दे दिया. वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद उसने ऐसा काम किया जिसके बारे में आप सोचे भी नहीं होंगे.

 

बच्चे को सड़क पर फेंका

 

दरअसल महिला ने बच्चे को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंक दिया. बता दें कि घटना बंदरगाह शहर के पॉश इलाके पनमपिल्ली नगर का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती को हत्या के आरोप के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस ऐसा लग रहा है कि युवती का यौन उत्पीड़न हुआ होगा. पुलिस ने महिला के घर का पता अमेजन के डिलीवरी पैकेट पर लिखे पते से लगाया है. वहीं पुलिस ने उसे हिरासत गिरफ्तार भी कर लिया है.

 

 

Birth Image Baby

Birth Image Baby

पुलिस को सूचना दी गई

 

कोच्चि निगम के सफाई कर्मचारियों ने जब सुबह करीब 8 बजे सफाई करने पहुंचे तो,  उन्होंने सड़क के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा था और फिर पुलिस को इसके बारे में सूचना दी थी. शहर के पुलिस आयुक्त एस श्याम सुंदर के मुताबिक युवती ने स्वीकार किया है कि उसने आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और फिर उसे रोड पर फेंक दिया. बताया जाता है कि युवती के माता-पिता उसके गर्भवती होने के बारे में कुछ भी मालुम नहीं था. वह अपने माता-पिता के साथ ही  रहा करती है.

 

 

mother Give Birth baby

mother Give Birth baby

 

पुलिस को क्या आशंका है

 

पुलिस ने जब माता-पिता और युवती से पूछताछ करने के बाद आयुक्त ने कहा कि माता-पिता को गर्भावस्था के बारे में तब तक पता नहीं था, जब तक पुलिस उनके फ्लैट पर नहीं पहुंची थी. श्यामसुंदर ने कहा कि आशंका है कि लड़की  के साथ दुष्कर्म किया गया होगा. हालांकि इस मामले में जांच की जाएगी. वहीं पुलिस ने पीड़िता को उचित चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है.

 

 

ये भी पढ़ें: नमाज पढ़ते वक़्त हुई आर्मी अफसर की मौत, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड बार-बार नंबर ब्लॉक कर देती थी तो मार डाला, मौत की कहानी सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

 

Advertisement