नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। यह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का नया हाउस बताया जा रहा है। वही घर, जिस पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है। पता चला है कि मकान की मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इन तस्वीरों के बाद से ही विपक्षी दलों ने केजरीवाल को जमकर घेरा। साथ ही CM के इस्तीफे की मांग भी उठी थी। इधर, आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया कि घर 80 साल पुराना था और मरम्मत की जरूरत थी। ऐसे में आप भी इन तस्वीरों पर एक नजर डाल लीजिए:
आपको बता दें, कथित नए घर के वीडियो में हम देख सकते हैं कि इसके दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं। इनमें एक सेंसर लगा होता है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि फर्श पर मार्बल लगा हुआ है। आरोप थे कि घर के लिए वियतनाम से मार्बल मंगवाया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। तस्वीरों को शेयर कर विपक्षी दलों के नेताओं ने जनता के पैसे के दुरूपयोग की बात कही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में जब केजरीवाल इस घर में आए थे तो यह करीब 1,400 वर्ग मीटर की जगह में फैला हुआ था। इसमें ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर शामिल थे। लेकिन अब दस्तावेज़ बताते हैं कि मरम्मत के बाद घर में एक और मंजिल है और कुल रहने का क्षेत्र बढ़कर 1,905 वर्ग मीटर हो गया है।
मकान को लेकर हुए विवाद के बाद AAP के एक बयान में कहा गया कि 1942 में बना मकान जर्जर अवस्था में था। तीन बार हो चुके हैं गंभीर हादसे एक बार CM के माता-पिता के कमरे की छत गिर गई। CM के बेडरूम की छत गिरी और फिर उनके कार्यालय की छत गिरी। इसके बाद PWD ने नया घर बनाने की सिफारिश की थी। वह घर CM का नहीं है। वह एक सरकारी घर है।
आप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि PM के नए आवास की अनुमानित लागत 467 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की कीमत 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा PM रेसकोर्स हाउस के रेनोवेट पर बजट से तीन गुना खर्च आया। 27 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के मुकाबले 89 करोड़ रुपये में रेनोवेशन किया गया था। हाल के महीनों में अकेले दिल्ली में LG हाउस की मरम्मत पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इंटरनेट पर वायरल इन फोटोज पर अब तक AAP (आम आदमी पार्टी) की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है। इन वायरल तस्वीरों और वीडियोज की पुष्टि इनख़बर नहीं करता है।
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…