Inkhabar logo
Google News
दीवाली पर केजरीवाल की पीएम से बड़ी अपील, हेल्थ मॉडल पूरे देश में…

दीवाली पर केजरीवाल की पीएम से बड़ी अपील, हेल्थ मॉडल पूरे देश में…

नई दिल्ली: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी को दिवाली की बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वे ​दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पूरे देश में लागू करें. वहीं आयुष्मान योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मेरा नहीं, सीएजी का कहना है कि इस योजना में हद से ज्यादा घोटाले हुए हैं. आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलता है, जबकि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत सभी उपचार फ्री है.

दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम

दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत ओपीडी, आईपीडी एवं अन्य सभी तरह के उपचार का खर्च आप सरकार करती है. मरीज को 5 रुपये की क्रोसिन से लेकर लाखों रुपये तक दिल्ली सरकार खर्च करती है. हमारी हेल्थ स्कीम में पैसे की कोई सीमा नहीं है.

मेरा नहीं ये तो CAG का कहना है कि 'आयुष्मान भारत योजना' में बहुत सारे घोटाले हैं।

इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज़ भर्ती होगा लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है। 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का Operation सब कुछ मुफ़्त है।

जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट,… pic.twitter.com/BRAHqDk0of

— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2024

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना से दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पीएम मोदी जी को पूरे देश में लागू करना चाहिए. योजना कोई भी हो, अगर अच्छी है तो उसे पूरे देश में लागू होनी चाहिए. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि आप सरकार दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करे. अपनी स्कीम को आप सरकार बंद करे. यही वजह है कि हम दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर पाए हैं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

AAP National Convenor Arvind KejriwalArvind Kejriwalarvind kejriwal newsArvind Kejriwal On AyushmanArvind Kejriwal On Ayushman BharatAyushman BharatDelhi Newsdiwali 2024Diwali 2024 Newsmcd newsnarendra modi
विज्ञापन