October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दीवाली पर केजरीवाल की पीएम से बड़ी अपील, हेल्थ मॉडल पूरे देश में…
दीवाली पर केजरीवाल की पीएम से बड़ी अपील, हेल्थ मॉडल पूरे देश में…

दीवाली पर केजरीवाल की पीएम से बड़ी अपील, हेल्थ मॉडल पूरे देश में…

  • Google News

नई दिल्ली: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी को दिवाली की बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वे ​दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पूरे देश में लागू करें. वहीं आयुष्मान योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मेरा नहीं, सीएजी का कहना है कि इस योजना में हद से ज्यादा घोटाले हुए हैं. आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलता है, जबकि दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत सभी उपचार फ्री है.

दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम

दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत ओपीडी, आईपीडी एवं अन्य सभी तरह के उपचार का खर्च आप सरकार करती है. मरीज को 5 रुपये की क्रोसिन से लेकर लाखों रुपये तक दिल्ली सरकार खर्च करती है. हमारी हेल्थ स्कीम में पैसे की कोई सीमा नहीं है.

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना से दिल्ली सरकार की हेल्थ स्कीम बहुत अच्छी है. दिल्ली के हेल्थ मॉडल को पीएम मोदी जी को पूरे देश में लागू करना चाहिए. योजना कोई भी हो, अगर अच्छी है तो उसे पूरे देश में लागू होनी चाहिए. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि आप सरकार दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करे. अपनी स्कीम को आप सरकार बंद करे. यही वजह है कि हम दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर पाए हैं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन