नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ कर दी है। केजरीवाल ने कहा “आम आदमी पार्टी का दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।” अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ कर दिया है कि दिल्ली के चुनावी मैदान में वे अकेले उतरने वाले हैं। केजरीवाल के इस ऐलान से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।
बता दें हरियाणा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके देख चुकी है। गठबंधन से उसे कोई फायदा नहीं हुआ। इसी तरह हरियाणा में भी कांग्रेस सीट विवाद के कारण गठबंधन नहीं कर पाई। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है, उसके बाद आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे।
दिल्ली में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उसने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल बीजेपी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। दिल्ली में डर का माहौल है, महिलाएं डरी हुई हैं। व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कल पदयात्रा के दौरान मुझ पर लिक्विड फेंका गया। मेरे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक भी गुंडों से परेशान हैं।
ये भी पढ़ेंः- ‘नहीं तो 100% टैरिफ लगाएंगे…’, मोदी के दोस्त ट्रंप में आई अकड़, रूस-चीन के साथ…
तुम गंवार हो… अविनाश ने चाहत की बहुत गंदी बेइज्जती की, सलमान खान ने तुरंत…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…