Inkhabar logo
Google News
पंजाब में केजरीवाल का अमित शाह पर हमला, कहा-प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते लेकिन…

पंजाब में केजरीवाल का अमित शाह पर हमला, कहा-प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते लेकिन…

चंडीगढ़: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार डटे हैं. इस बीच उन्होंने लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो (अमित शाह) सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश के अंदर किस तरह की तानाशाही चल रही है, इन लोगों ने पूरी गुंडागर्दी मचा रखी है. अमित शाह दो दिनों पहले लुधियाना आए थे, क्या कह कर गए हैं, सुना आपने, वीडियो देखा आपने…वो यहां धमकी देकर गए हैं. 4 जून के बाद पंजाब की सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा. कैसे करेंगे? 117 में से हमारी 92 सीटें हैं.

#WATCH लुधियाना, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…दो दिन पहले लुधियाना में अमित शाह आए थे… वे धमकी देकर गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा… मुझे याद… pic.twitter.com/QUGWOpDVGE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024

अमित शाह ने धमकी दी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि खुलेआम धमकी देकर जा रहे हैं. मुझे याद नहीं आता है कि पिछले 75 सालों में गृहमंत्री यहां आकर इस तरह की गुंडागर्दी की बात करता हो. आप 3 करोड़ पंजाबियों ने सरकार चुनी है, वो कहते हैं कि एक हफ्ते के भीतर उस सरकार को बर्खास्त कर देंगे, आपके मुख्यमंत्री को हटा देंगे…कैसे करेंगे. खरीदेंगे, पंजाबियों को कितने में खरीदेंगे, ईडी-सीबीआई को भेजेंगे? जैसे एनसीपी-शिवसेना को तोड़ दिया, ऐसे ही पंजाबियों को भी तोड़ देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह जी इतना गुमान नहीं करो. पंजाबियों का दिन बड़ा होता है. प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते, लेकिन धमकी दोगे तो पंजाबी अगर अपनी बात पर उतर आए तो आपको मुश्किल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Tags

Amit ShahArvind KejriwalBreaking Newselections 2024Lok Sabha Electionslok sabha elections 2024Punjab News
विज्ञापन