• होम
  • राज्य
  • केंद्र के अध्यादेश पर BJP सांसदों को चिट्ठी लिखेंगे केजरीवाल, मांगेंगे समर्थन

केंद्र के अध्यादेश पर BJP सांसदों को चिट्ठी लिखेंगे केजरीवाल, मांगेंगे समर्थन

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय सभी गैर भाजपाई दलों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने रांची में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका समर्थन माँगा. YSRCP और BJD से अध्यादेश को […]

inkhbar News
  • June 2, 2023 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय सभी गैर भाजपाई दलों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने रांची में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका समर्थन माँगा. YSRCP और BJD से
अध्यादेश को लेकर समर्थन लेने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह दोनों भी हमारे लिए महत्वपूर्ण साथी हैं.

सांसदों को लिखेंगे चिट्ठी

शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर भाजपा सांसदों को भी पत्र लिखेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ये केवल दिल्ली सरकार की नहीं बल्कि पूरे देश की लड़ाई है और आज़ादी की लड़ाई है. उन्होंने इसे जनतंत्र को बचाने की लड़ाई करार देते हुए कहा कि मैं सोच भी नहीं पा रहा हूं कि कोई पार्टी इसके खिलाफ किस तरह से वोट कर सकती है.

कांग्रेस से भी समर्थन की उम्मीद

अरविंद केजरीवाल से जब कांग्रेस के समर्थन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तय करना है कि वह जनता के साथ है या मोदी जी के साथ है. मेरा दिल कहता है कि ये बिल संसद से पास नहीं होगा. आगे केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस से मिलने के लिए भी टाइम माँगा गया है और बातचीत आगे बढ़ेगी. हमें उम्मीद है कि वो समय भी देंगे और अध्यादेश के खिलाफ संसद में साथ भी देंगे. बता दें, गुरुवार को केजरीवाल और सीएम मान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन माँगा था. इस दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने आश्वासन दिया था कि DMK आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी रहेगी.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं