22 सितंबर को जनता की अदालत में पेश होंगे केजरीवाल, जंतर मंतर पर होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दिल्ली में गुरुवार को मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने यह जानकारी दी।आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का घोषणा करते हुए कहा था कि अब वह जनता की अदालत में जाएंगे।

जनता से मांगा ईमानदारी का प्रमाण पत्र 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मंगलवार दोपहर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ एलजी सचिवालय पहुंचे। उनके साथ आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी थीं, जिन्हें विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया। इससे पहले केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।

अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में ईमानदारी का प्रमाण पत्र देगी। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल्द चुनाव कराने की भी मांग की थी।

हरियाणा चुनाव की तैयारी शुरू 

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर को हरियाणा विधानसभा के लिए प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे। जानकारी के मुताबिक वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लेंगे। पार्टी महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार (19 सितंबर) को कहा कि केजरीवाल आने वाले दिनों में राज्य के 11 जिलों में 13 कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, जिनमें डबवाली, रानिया, भिवानी, महम, कलायत, असंध और बल्लभगढ़ समेत अन्य विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

Tags

Arvind Kejriwalhindi newsinkhabarJanta Darbarjantar mantarNew Delhi
विज्ञापन