Advertisement

केजरीवाल ने बताया- शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने पूछे 56 सवाल

नई दिल्ली : शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई है. केजरीवाल ने सीबीआई के सवालों का करीब 9 घंटे जवाब दिया. सीबीआई ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया था. केजरीवाल ने बताया कि सीबीआई ने 56 सवाल पूछे […]

Advertisement
केजरीवाल ने बताया- शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने पूछे 56 सवाल
  • April 16, 2023 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई है. केजरीवाल ने सीबीआई के सवालों का करीब 9 घंटे जवाब दिया. सीबीआई ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया था. केजरीवाल ने बताया कि सीबीआई ने 56 सवाल पूछे और मैने सभी सवालों का जवाब दिया. केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है इसलिए हम लोगों को परेशान कर रही है.

सीबीआई के अधिकारियों को कहा शुक्रिया

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज सीबीआई ने बुलाया था और करीब 9 घंटों तक पूछताछ की. मैं सबसे पहले CBI के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मेरे साथ बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल रखा और बहुत ही सलीके से सवाल पूछे. केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं था जो भी सीबीआई ने पूछा मैने सभी कुछ बता दिया.

आप कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन

पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और अतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा समेत कई नेता सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे हुए थे. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

AAP के प्रवक्ता और नेताओं ने दिल्ली में जगह-जगह पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात था ताकि शहर में किसी भी प्रकार का हिंसक प्रदर्शन न हो. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से शहर में कई जगह जाम भी देखने को मिला. सीबीआई मुख्यालय के बाहर करीब एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

Advertisement