• होम
  • राज्य
  • केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एली वीके सक्सेना से मुलाकात कर आज अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. वहीं रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

Arvind kejriwal Resign
inkhbar News
  • September 17, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एली वीके सक्सेना से मुलाकात कर आज अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. वहीं रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने इस्तीफा देने की घोषणा की थी. वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले आप विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंत्री आतिशी पर सहमति बनी. इस तरह से सीएम केजरीवाल का पांच साल का कार्यकाल अधूरा रहा.

केजरीवाल ने क्या कहा?

वहीं केजरीवाल ने कहा कि जनता जब तक उनकी ईमानदारी पर मुहर नहीं लगाती तब तक वह सीएम पद पर नहीं बैठेंगे. दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े सीबीआई द्वारा दायर एक कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने यह घोषणा की. वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को मार्च में ईडी ने और जून में सीबीआई ने अरेस्ट किया था. शीर्ष अदालत ने ईडी द्वारा दर्ज मामले में उन्हें जुलाई में जमानत दी थी, लेकिन सीबीआई मामले की वजह से वह जेल में बंद रहे. इस बीच AAP ने घोषणा की कि मंत्री आतिशी केजरीवाल की जगह लेंगी.

11 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है कार्यकाल

वहीं 11 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था और 70 विधानसभा में AAP ने 62 सीटें हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटें. वहीं साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 और बीजेपी ने 3 सीटें जीती थी.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर