नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज यानी सोमवार को जेल में मुलाकात की. इसके बाद आतिशी ने बताया कि उन्हें सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में गर्मी के दिनों में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सभी को दवाई मिलती रहनी […]
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज यानी सोमवार को जेल में मुलाकात की. इसके बाद आतिशी ने बताया कि उन्हें सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में गर्मी के दिनों में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सभी को दवाई मिलती रहनी चाहिए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देंगे. आप की नेता आतिशी ने एक्स पर लिखा कि केजरीवाल को जेल में भी अपनी नहीं बल्कि दो करोड़ दिल्लीवासियों की चिंता है. आज जेल में मुलाक़ात के दौरान पूरे समय उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, गर्मियों में दिल्ली में पानी की कमी न हो इसके लिए निर्देश दिए है.
उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए भी संदेश भेजा है, उन्होने कहा है कि वो जल्द जेल से बाहर आएंगे और दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 देने का जो वादा किया है वो ज़रूर पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: दूल्हे ने कर दिया दुल्हन के साथ कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल, कहने लगे क्या सच में ऐसा होता है…
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?