नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की नई सीएम होंगी। आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गईं हैं। साथ ही वो दिल्ली की सबसे युवा सीएम भी हैं। आतिशी अभी महज 44 साल की हैं। सीएम के नाम की घोषणा होने […]
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की नई सीएम होंगी। आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गईं हैं। साथ ही वो दिल्ली की सबसे युवा सीएम भी हैं। आतिशी अभी महज 44 साल की हैं। सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद आतिशी ने मीडिया को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा। वो बोलीं कि अरविंद जी ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह सिर्फ आप की सरकार में ही हो सकता है। मैं सुखी हूं कि मुझे सीएम बनाया गया है हालांकि उससे ज्यादा दुखी हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंदजी आज इस्तीफा देने जा रहे हैं। मैं दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से ये कहना चाहती हूं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है।
#WATCH दिल्ली AAP विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। ये सिर्फ AAP में हो सकता है जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन… pic.twitter.com/wPukVD9Jdp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
आतिशी ने आगे कहा कि आप सब मुझे बधाई मत दीजिएगा। मुझे माला मत पहनाइएगा। यह मेरे और दिल्ली वालों के लिए बेहद दुःख की घड़ी है कि उनके चहेते सीएम इस्तीफा देने जा रहे हैं। मैं चुनाव तक सीएम होने के नाते एक ही उद्देश्य से काम करूंगी कि केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। भाजपा ने जो LG के सहारे दिल्ली में षड्यंत्र रचा है, उससे दिल्ली वालों की रक्षा करूंगी।
केजरीवाल ने आतिशी को क्यों बनाया दिल्ली का सीएम, कैसे एक चाल से सबको दे पटका