• होम
  • राज्य
  • कहीं के नहीं रहे केजरीवाल, महाठग सुकेश ने भी करदी बेज्जती, चिट्ठी लिख कहा – शौचालय में चला गया सारा…

कहीं के नहीं रहे केजरीवाल, महाठग सुकेश ने भी करदी बेज्जती, चिट्ठी लिख कहा – शौचालय में चला गया सारा…

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद आम आदमी पार्टी की भारी बेज्जती हो गई है। अब तो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी केजरीवाल को फजीहत कर दी है। महाठग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।

Sukesh Letter to Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • February 10, 2025 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद आम आदमी पार्टी की भारी बेज्जती हो गई है। 62 से सीधा 22 पर सिमटी आम आदमी पार्टी की हार के लिए हर कोई केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रहा है। अब तो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी केजरीवाल को फजीहत कर दी है। महाठग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में महाठग सुकेश ने चुनाव में मिली हार पर तंज कसते हुए केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बधाई दी है।

सारा अहंकार शौचालय में …

सुकेश ने लिखा, सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई है। महाठग सुकेश ने चिट्ठी में दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट हार जाएंगे और पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। उसने आगे कहा कि अगर आपके पास मेरी पिछली चिट्ठियां सुरक्षित हैं तो कृपया उन्हें देख लें। मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है। ‘तुम्हारा सारा अहंकार शौचालय में बह गया।’

सुकेश ने केजरीवाल को दी संन्यास लेने की सलाह

सुकेश चंद्रशेखर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, तुम्हारा सारा अहंकार तुम्हारे साथ शौचालय में बह गया है। दिल्ली की जनता ने वाकई तुम्हें और तुम्हारी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को लात मार दी है। केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह देते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगली बार पंजाब से भी AAP का सफाया हो जाएगा। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले भी वह केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिख चुका है।

 

ये भी पढ़ें – ड्रैगन को मात देने के लिए मिल रहे मोदी – ट्रंप, अमेरिका में बनेगा तगड़ा प्लान, जिनपिंग को लगेगी मिर्ची