भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी को घेरा है। सुधाशु त्रिवेदी ने कहा केजरीवाल सरकार के पास योजनाएं लागू करने के लिए पैसा ही नहीं है।
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी रोज एक नया वादा कर रही है। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के बाद केजरीवाल ने हिंदुओं को लुभाने के लिए पुजारी- ग्रंथी योजना की शुरूआत की है। आम आदमी पार्टी की इन योजनाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी को घेरा है। सुधाशु त्रिवेदी ने कहा केजरीवाल सरकार के पास योजनाएं लागू करने के लिए पैसा ही नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने ऋण के लिए केंद्र सरकार से आवेदन किया है।
सुधांषु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को वित्तीय आपदा में डाला है। दिल्ली आप सरकार के शासन में घाटे में जा रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि दिल्ली में 2014-15 में राजस्व आय से 1.5 % प्रतिशत ज्यादा था। अब वह गिरते गिरते 0.3 % पर आ गया है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से 10,000 करोड़ रुपये का ऋण लेने के आवेदन किया है।
BJP National Spokesperson Dr. @SudhanshuTrived addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/0HSqt5BnQ3
— BJP (@BJP4India) January 4, 2025
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को खड़ा किया