सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कल ऐसा कहा गया कि आप के नेता हार के बाद से अपनी पुरानी गाड़ियों में चलने लगे हैं। इसी बीच आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कल ऐसा कहा गया कि आप के नेता हार के बाद से अपनी पुरानी गाड़ियों में चलने लगे हैं। इसी बीच आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
दरअसल कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकार के एक सोशल मीडिया अकाउंट से सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं। ये वीडियो पिछले 10 साल के थे। लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि जो हवा हवाई बातें उन्होंने की थीं वो अब कोई नहीं देख पाए। पोल खुलने से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने यह चाल चली है।
🚨SHOCKING:
Bauna Arvind Kejriwal has deleted all the videos of the Delhi government from the past 10 years that he ruled.
He knew all his past arrogances were going to be exposed. pic.twitter.com/WSLTtq0le0
— BALA (@erbmjha) February 13, 2025
नई दिल्ली सीट पर कुल प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले जबकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले। उन्होंने आप पार्टी के मुखिया को 4089 मतों से हराया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई थी। भाजपा ने बहुमत हासिल करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार जीरो पर रह गई।
सरयू के जल में समाये आचार्य सत्येंद्र दास, देखिये कैसे दी गई राम के भक्त को जल समाधि, Video
जिस कोर्ट को गाली देकर भागा था अमानतुल्लाह खान उसी ने दे दी बड़ी राहत, अब नहीं होगी गिरफ्तारी!
‘100 रुपए लो और मुंह बंद रखो’, 11 साल की बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, मां को पता चला तो…