Advertisement

Delhi: बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने को तैयार केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर काफी अलर्ट है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने एक बैठक की जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया. मंत्री, मेयर और कई […]

Advertisement
Delhi: बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने को तैयार केजरीवाल सरकार
  • July 12, 2023 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर काफी अलर्ट है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने एक बैठक की जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया.

मंत्री, मेयर और कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम ने सचिवालय में एक आपात बैठक की अध्यक्षता की है. इस महत्वपूर्ण मीटिंग में दिल्ली के मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का बढ़ते जलस्तर को लेकर खास चर्चा हुई.

केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को लिखी चिट्ठी

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि राजधानी में पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं हुई है. फिर भी यहां पर यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनीकुंड से लगातार पानी छोड़ने की वजह से दिल्ली में बाढ़ का खतरा हमेशा बना रह रहा है. ऐसे में हथिनीकुंड से एक सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जाए, ऐसा करने से यमुना का जलस्तर और नहीं बढ़ेगा.

बुधवार को यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड 207.72 मीटर

केजरीवाल ने आगे बताया कि सेंट्रल वॉटर कमीशन के अनुसार बुधवार रात को यमुना का जलस्तर 207.72 मीटर तक पहुंच जाएगा. ये सभी के लिए बहुत ही चिंता की बात है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में साल 1978 के बाद यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 45 साल में यमुना का जलस्तर इतना ज्यादा हुआ है. निचले इलाके पानी में डूब चुके हैं, वहीं कई रिहाइशी इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement