नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर कोर्ट से दूसरा झटका लगा है। दरअसल केजरीवाल द्वारा जेल में वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात की मांग वाली याचिका पर आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मांग ठुकरा दी। दी गई ये दलीले […]
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर कोर्ट से दूसरा झटका लगा है। दरअसल केजरीवाल द्वारा जेल में वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात की मांग वाली याचिका पर आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मांग ठुकरा दी।
मालूम हो कि नियम के मुताबिक केजरीवाल अभी हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही अपने वकील से मिल सकते हैं। केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि उनके खिलाफ देश भर में 30 से ज्यादा मामले लंबित है। दो मुलाकात में केस को लेकर समझने और निर्देश देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता।
केजरीवाल की याचिका के खिलाफ वकील ने कहा कि दिल्ली सीएम 5 क़ानूनी बैठक की मांग कर रहे हैं। यह जेल मैन्युअल के खिलाफ है। जेल में रहने वाले व्यक्ति के साथ समान व्यवहार किया जाता है। न्यायिक हिरासत में बाहरी दुनिया से संपर्क कानून के अनुसार होता है। ED का कहना था कि कानूनी बैठकों का दुरुपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा।उच्च न्यायालय ने सीएम की गिरफ्तारी-रिमांड को सही ठहराते हुए गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज कर दी। केजरीवाल ने 23 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका लगाई थी।