Kejriwal on Attack नई दिल्ली, Kejriwal on Attack दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बुधवार को हुए हमले को लेकर अब पहली बार उनका भी बयान सामने आ गया है. जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए इस हमले को गुंडागर्दी बताया. क्या बोले केजरीवाल दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए हमले को लेकर […]
नई दिल्ली, Kejriwal on Attack दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बुधवार को हुए हमले को लेकर अब पहली बार उनका भी बयान सामने आ गया है. जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए इस हमले को गुंडागर्दी बताया.
दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बार बात की. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया, मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं. केजरीवाल एक बहुत ही आम आदमी है मेरी जान देश के लिए हमेशा हाजिर है. लेकिन मेरा मानना है कि इस गुंडागर्दी से देश तो आगे नहीं बढ़ने वाला. आगे वह कहते हैं, हमें अगर देश को 21वीं सदी का बनाना है. उसे आगे लेकर जाना है तो सभी को एक साथ प्यार और मोहब्बत से रहना होगा, तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएगा.
कल मेरे घर पर हमला हुआ
देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है। पर मैं important नहीं हूँ। देश important है।
इस तरह की गुंडागर्दी सही नहीं है। क्या ऐसे देश आगे बढ़ेगा? नहीं ना? आइए सब मिलकर देश के लिए काम करें। pic.twitter.com/wLBcb5b1Wj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2022
अपने इस संबोधन में उन्होंने मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहा, गंदी राजनीति करके, आपस में लड़-झगड़कर, मारपीट करके, गुंडागर्दी करके हमने देश के 75 साल तो खराब कर दिए. इसके बाद अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी और सत्ताधारी पार्टी देश के अंदर ऐसे गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं पर क्या संदेश जाएगा. इससे गंदा संदेश जाएगा, युवा सोचेगा की ये ही सही है.
बुधवार को सीएम केजरीवाल के दिल्ली निवास पर भारतीय जनता पार्टी के कुछ युवा मोर्चा नेताओं द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ की गयी. ये युवा नेता केजरीवाल के फिल्म द कश्मीर फाइल्स वाले बयान को लेकर भड़के थे. इन्होने केजरीवाल की देश से माफ़ी की मांग पर उनके आवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया था. अब मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस मामले में अदालत से विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की है.