Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Assembly Election: केजरीवाल का ऐलान, सभी सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

MP Assembly Election: केजरीवाल का ऐलान, सभी सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

भोपाल: पंजाब और दिल्ली पर फतह हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दुसरे राज्यों की ओर कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में सभी सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. देश के हर राज्य में […]

Advertisement
Arvind Kejriwal
  • March 14, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: पंजाब और दिल्ली पर फतह हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दुसरे राज्यों की ओर कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में सभी सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ट्विटर पर दी जानकारी

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसके कैप्शन में वह लिखते हैं, ‘देश के हर राज्य में लोग चाहते हैं कि AAP उनके वहाँ भी आए। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित जनसभा में लोगों से बात करने आए हैं।’ इससे ये तो साफ़ है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर विधानसभा चुनावों में बाकी पार्टियों से भिड़ने की तैयारी में है.

बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद 45 साल तक कांग्रेस और 20 साल तक भाजपा ने मध्य प्रदेश पर राजा किया है. एमपी के लोगों ने दोनों को बराबर का मौका दिया लेकिन दोनों ने ही एमपी को लूटा है. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि मामा को सब हटाना चाहते हैं और पिछली बार तो हटा भी दिया था. लेकिन यहां तो सरकारें खरीदकर बनती हैं. एक बार आप आम आदमी पार्टी को मौके देकर देखो अगर काम न करूं तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा.’

निकाय चुनाव के बाद बढ़ा फोकस

गौरतलब है कि साल 2017 में मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद से ही आम आदमी पार्टी का फोकस बढ़ गया है. सिंगरोली नगर निगम में आप की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की थी दूसरी ओर पूरे प्रदेश में 51 पार्षदों को जीत मिली थी. इसके अलावा 118 सरपंच भी प्रदेश में आप के समर्थक हैं. इसी वजह से भाजपा साल 2023 में होने वाले विधानसभा को लेकर सक्रिय दिखाई दे रही है. हालांकि साल 2018 में आप ने केवल 220 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Advertisement