नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में आउटकम बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने सरकार द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के लिए घोषित की गई योजनाओं की प्रगति और उनके पूर्णता का ब्यौरा दिया था। वहीं आज अगले वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 के लिए बजट पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट नहीं पेश हो पाने का कारण केंद्र सरकार को बताया है।
आउटकम बजट के बाद अगले दिन यानी आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार देर रात एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया, इसमें उन्होंने जानकारी दी कि 21 मार्च को दिल्ली बजट पेश नहीं हो पाएगा। बजट पेश नहीं होने का कारण उन्होंने केंद्र सरकार को बताया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके बजट को पास नहीं किया है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस की। संबित पात्रा ने बताया कि दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 17 मार्च के दिन केजरीवाल को एक फाइल भेजा था, जिसमें उनसे विज्ञापन और बंगले जैसे मुद्दे पर जवाब मांगा गया था। लेकिन केजरीवाल ने 20 तारीख की रात तक इसे दबाए रखा।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि, पहली बार किसी राज्य के बजट को रोका गया है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…