September 20, 2024
  • होम
  • Uttarakhand: भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक केदारनाथ यात्रा पर रोक

Uttarakhand: भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक केदारनाथ यात्रा पर रोक

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. पहाड़ी राज्य में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में यहां पर नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. यहां के कई मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

सोनप्रयाग-गौरीकुंड से आगे नहीं जा रहे यात्री

केदारनाथ यात्रा पर रोक को लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है. ऐसे में सुबह 10.30 बजे से सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों को आगे नहीं भेजा जा रहा है.

सीएम के निर्देश पर कर्मचारी-अधिकारी अलर्ट

बता दें कि सीएम ने अधिकारी और कर्मचारियों को पूरी तरह से अलर्ट होने का निर्देश दिया है. राज्य में अभी 9 सड़कें ब्लॉक हुई पड़ी हैं. यहां पर 1 स्टेट हाईवे और 9 ग्रामीण सड़कों पर बारिश के कारण मलबा आया हुआ है. फिलहाल प्रशासन सड़क को खोलने में लगी हुई है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन