नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर को हिप में चोट लगने के कारण गुरुवार की रात को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एर्रावेली स्थित अपने आवास पर गिरने की वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद डॉक्टर्स ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की बात कही थी। वहीं अब बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही।
बीआरएस नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर बिल्कुल ठीक हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें तीन दिनों में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। करीब डेढ़ घंटे में डॉक्टरों ने सबसे गंभीर सर्जरी को अंजाम दिया। बीआरएस नेता ने कहा कि तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी के आशीर्वाद और भगवान के आशीर्वाद से उनका ऑपरेशन सफल रहा। इससे पहले डॉक्टरों ने कहा था कि बीआरएस प्रमुख केसीआर को ठीक होने की प्रक्रिया में आठ हफ्ते का समय लगेगा।
इससे पहले अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि सीटी स्कैन सहित कई जांचों में पता चला कि उनके बाएं हिप में फ्रैक्चर है। इसके लिए उनको बाएं हिप के रिप्लेसमेंट की आवश्यकता होगी। बता दें कि केसीआर के हेल्थ पर हड्डी रोग विशेषज्ञ और सामान्य डॉक्टर्स की एक टीम लगातार नजर बनाए हुई है।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…