मेरठ : कावड़ियों ने किया हंगामा, दूसरे संप्रदाय के युवक पर थूकने का आरोप

नई दिल्ली : सावन का महीना शुरू हो चुका है. भारी संख्या में देश भर से कावड़ लेकर श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकल रहे हैं. इसी बीच मेरठ (Meerut) के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कांवड़ियों द्वारा शनिवार को जमकर हंगामा करने की खबर सामने आ रही है. इस कारण शनिवार को इस मार्ग पर कई कावड़ियों की यात्रा खंडित हुई. इतना ही नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर कावड़ियों को लात से भी मारा गया है. कई असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति भंग करने का प्रयास किया गया है.

थूंकने का आरोप

मौके पर मौजूद कांवड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. इस कारण उनकी कांवड़ यात्रा बुरी तरह से खंडित हो गई. बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी. बता दें, यह पूरा मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है.

उच्चाधिकारीगण मौके पर है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 23, 2022

शिव भक्तों के फूटे गुस्से के बाद आनन-फानन में मौके पर डीएम और एसएसपी भी अपनी फोर्स के साथ पहुंचे. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, फिलहाल सभी शिव भक्तों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करा दी गई है. पुलिस मामले में आगे की जाँच कर रही है. जहां कावड़यात्रा कर रहे कावड़ियों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

हाथरस में कावड़ियों को रौंदा

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया। दरअसल, कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था. जब कांवड़ियों का ये जत्था खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुके थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई हैं। एक गंभीर रुप से घायल हैं। बता दें कि हाथरस में आगरा – अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत बताई जा रही हैं. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Tags

haridwar kawad yatra 2022kanwar yatrakanwar yatra 2022kanwar yatra newskanwar yatra news in hindikawad yatra 2022kawad yatra 2022 datekawad yatra 2022 new updatekawad yatra 2022 newskawad yatra 2022 update
विज्ञापन