ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुई भारत और अफगानिस्तान के छात्रों के बीच लड़ाई ने गुरुवार को और बड़ा स्वरूप ले लिया, जिसके बाद कैंपस बंद करना पड़ा. पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार कैंपस में छात्रों के बीच लड़ाई हुई है. गुरुवार देर रात नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में दंगा फसाद और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत 350-400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अफसर ने कहा, ”चूंकि कोई शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं था, लिहाजा पुलिस ने खुद ही एफआईआर दर्ज कर ली. आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी. ”
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी को एग्जाम भी रद्द करने पड़े. साथ ही चालू एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि गुरुवार को दोबारा कैंपस में बवाल किस वजह से हुआ. माहौल उस वक्त गर्मा गया, जब समाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भारतीय छात्रों के सपोर्ट में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए. उनका कई छात्रों ने भी साथ दिया.
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पर हमला गलती से हुआ. जिस छात्र को पीटा गया, उसका नाम इहतेशम बिलाल था, जो बीआईएमटी कोर्स में फर्स्ट ईयर का छात्र है. ब्लॉक 4 में हुआ यह हमला सीसीटीवी में कैद हो गया. बिलाल को दाएं कंधे और सिर में चोट आई है. उसने कहा कि करीब 3 छात्रों ने उस पर हमला किया और कहा कि वह अपना एडमिशन कैंसल करा ले. उसने कहा, जिन्होंने मुझपर हमला किया, मैं उन्हें जानता हूं, उनकी पहचान कर सकता हूं. उन्होंने मुझे गाली दी और गैर-मुस्लिम भाषा का भी इस्तेमाल किया.
इस घटना पर यूनिवर्सिटी ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन अफगानी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है, जो सोमवार को एक वीडियो क्लिप में एक भारतीय छात्र को पीटते नजर आए थे. सोमवार को यूनिवर्सिटी ने बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्र रहीम खान को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा थर्ड ईयर के बीटेक छात्र सदत सैयद कशिफी और एमटेक के छात्र अब्दुल समीम कादरी के इस घटना में शामिल पाए गए, लिहाजा उन्हें बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 2022 तक शिक्षा पर खर्च करेंगे 1 लाख करोड़ रुपये
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…