• होम
  • राज्य
  • हिजबुल्लाह जिंदाबाद के नारे से गूंजा कश्मीर, छोटी बच्ची ने किया हर घर में नसरल्लाह पैदा करने का ऐलान

हिजबुल्लाह जिंदाबाद के नारे से गूंजा कश्मीर, छोटी बच्ची ने किया हर घर में नसरल्लाह पैदा करने का ऐलान

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह शुक्रवार, 27 सितंबर को इजराइली हमले में मारा गया। नसरल्लाह को मारने के लिए इजराइल ने लेबनान के बेरूत स्थित उसके हेड क्वार्टर पर 80 टन बम का इस्तेमाल किया। नसरल्लाह के मारे जाने से दुनिया भर के मुसलमान दुखी हैं। भारत में भी नसरल्लाह के मारे जाने को […]

Hezbollah
inkhbar News
  • September 30, 2024 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह शुक्रवार, 27 सितंबर को इजराइली हमले में मारा गया। नसरल्लाह को मारने के लिए इजराइल ने लेबनान के बेरूत स्थित उसके हेड क्वार्टर पर 80 टन बम का इस्तेमाल किया। नसरल्लाह के मारे जाने से दुनिया भर के मुसलमान दुखी हैं। भारत में भी नसरल्लाह के मारे जाने को लेकर आंदोलन हो रहा है। कश्मीर में लोग नसरल्लाह के लिए सड़क पर उतर कर बवाल कर रहे हैं।

हर घर में पैदा होगा नसरल्लाह

इसी बीच एक कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोग सड़कों पर उतर इजरायल विरोधी नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शन कर रही एक बच्ची कहती है कि आपने एक हिजबुल्लाह चीफ को मार दिया है लेकिन अब घर से हिजबुल्लाह निकलेगा। मैं हर उस इंसान के बारे में बात कर रही हूं जो फ़लस्तीन के खिलाफ है। लेबनान को भरोसा देती हूं कि वो बिल्कुल चिंता न करें क्योंकि हम उनके साथ हैं। शिया समुदाय उनके साथ खड़ा है और कभी नहीं छोड़ेगा। आपको मालूम नहीं है कि आपने इसको शहीद किया है। हिजबुल्लाह जिंदाबाद!

कौन था नसरल्लाह?

31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा हसन नसरल्लाह एक गरीब किराना व्यपारी का बेटा था। उसके 8 भाई बहन थे। 1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना और तब से इस संगठन का नेतृत्व कर रहा था। नसरल्लाह पिछले दो दशकों में गुप्त स्थान से भाषण देता था और उसे रिकॉर्ड करके प्रचारित किया जाता था। उसे लेबनान का सबसे ताकतवर आदमी कहा जाता था। इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में नसरल्लाह एक था।

 

राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत