कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

कासगंज हिंसा: गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद की चपेट में आए मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इस मामले में यूपी पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं पुलिस ने जांच करते हुए 112 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

Aanchal Pandey

  • January 29, 2018 12:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद की चपेट में आए मृत चंदन गुप्ता के परिजनों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इस मामले में यूपी पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं पुलिस ने घटना में शामिल 112 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल कासगंज में धारा 144 लगी हुई है. हालांकि, स्थति अब पूरी तरह नियत्रंण में है. यह जानकारी यूपी पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, कासगंज हिंसा में की चपेट में आए मृत चंदन गुप्ता के परिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख रूपए की आर्थिक घोषणा देने का एलान किया है. बता दें कि चंदन कुमार गुप्ता की मौत की जांच के आदेश एसआईटी को दिए गए हैं. वहीं यूपी पुलिस ने बताया है कि कासगंज हिंसा को लेकर 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. वहीं पुलिस करीब 112 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इलाके में धारा 144 लागू की गई है. पुलिस के अनुसार, कासगंज की हालातों को पूरी तरह से काबू कर लिया गया है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर हुई इस हिंसा की आग महज तिरंगा यात्रा के लिए रास्ता न देने पर भड़की थी. दरअसल दूसरे पक्ष के लोग तिरंगा फहराने के लिए सड़कों पर कुर्सी लगा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे कुछ लोगों ने रास्ता देने की मांग की लेकिन दूसरे समुदाय द्वारा तिरंगा फहराए जाने तक का इंतजार करने के लिए कहा. मामूली सी बात पर हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने कई बसों और दुकानों में आग लगा दी. इस हिंसा में चंदन कुमार गुप्ता नामक एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. फिलहाल स्थति अब पूरी तरह नियत्रंण में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यूपीः कासगंज में रविवार को भी हुई आगजनी, तलाशी के दौरान आरोपी के घर से मिले क्रूड बम

UP: कासगंज में तीसरे दिन भी बवाल, इंटरनेट बंद, ड्रोन से नजर रख रहा पुलिस प्रशासन

Tags

Advertisement