Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कासगंज हिंसा: डीएम आरपी सिंह का दावा, तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता को छत से मारी गई थी गोली

कासगंज हिंसा: डीएम आरपी सिंह का दावा, तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता को छत से मारी गई थी गोली

Kasganj clashes: कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर हुए विवाद की चपेट में आए चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में कासगंज डीएम आरपी सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. डीएम के अनुसार चंदन गुप्ता पर किसी ने छत पर से गोली चलाई थी.

Advertisement
Kasganj clashes
  • January 30, 2018 1:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद की चपेट में आए मृतक चंदन कुमार गुप्ता के मामले में डीएम आरपी से सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिला अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार चंदन गुप्ता पर किसी ने छत पर से गोली चलाई थी. इसके साथ ही आरपी सिंह ने बताया कि यह दंगा नहीं बल्कि एक सांप्रदायिक झगड़ा था.

गौरतलब है कि कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन की हत्या को लेकर पुलिस 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस ने 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हुई इस हिंसा की आग केवल तिरंगा यात्रा के लिए रास्ता न दिए जाने पर भड़की थी. दरअसल उस समय एक समुदाय के लोग तिरंगा फहराने के लिए सड़कों पर कुर्सी लगा रहे थे. उसी दौरान मोटर साइकल पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से रास्ता देने की मांग की थी.

लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने तिरंगा फहराए जाने तक उन लोगों को इंतजार करने के लिए कहा. जरा सी बात पर हुए इस विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने कई बसों और दुकानों में आग लगा दी. इस हिंसा में चंदन कुमार गुप्ता नामक एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. फिलहाल स्थति अब पूरी तरह नियत्रंण में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कासगंज हिंसा को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बताया कलंक, बोले- कड़े कदम उठाए सरकार 

कासगंज हिंसा के लिए विपक्ष ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राज्य में ध्वस्त है कानून व्यवस्था

Tags

Advertisement