बेंगलुरु. कर्नाटक आज सुर्ख़ियों में है, दरअसल, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना आज एक महिला को थप्पड़ जड़कर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला उनके पास (मंत्री) अपनी शिकायत के समाधान के लिए गुहार लगाने आई थी, इस दौरान पहले तो उन्होंने महिला की सुनी ही नहीं, उसके बाद […]
बेंगलुरु. कर्नाटक आज सुर्ख़ियों में है, दरअसल, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना आज एक महिला को थप्पड़ जड़कर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला उनके पास (मंत्री) अपनी शिकायत के समाधान के लिए गुहार लगाने आई थी, इस दौरान पहले तो उन्होंने महिला की सुनी ही नहीं, उसके बाद महिला को थप्पड़ ही जड़ दिया. हैरानी वाली बात तो ये है कि थप्पड़ खाने के बाद भी महिला, मंत्री के पैरों पर गिर गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर मंत्री जी के काम पर सवाल उठाया है. अब वीडियो वायरल होने के बाद वी सोमन्ना मुश्किलों में फंस गए हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी उनसे इस मामले में सफाई मांगी है.
"I went there to ask for help &requested him to give land. At the same time,I fell on his feet& somebody said that he (Karnataka Minister V Somanna) slapped me. There was no slap,it's just an allegation against the minister. He consoled &helped me," said the woman who was slapped pic.twitter.com/36ynwvmHyl
— ANI (@ANI) October 23, 2022
फ़िलहाल, मंत्री सोमन्ना ने इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन महिला का बयान सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मंत्रीजी उन्हें थप्पड़ नहीं मार रहे थे, बल्कि सांत्वना दे रहे थे. महिला ने कहा, ‘मैं वहां मदद मांगने गई थी और उनसे (मंत्रीजी) जमीन देने का अनुरोध कर रही थी, उस समय मैं उनके पैरों पर गिर गई. इस दौरान किसी ने कहा कि उन्होंने (कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना) मुझे थप्पड़ मार दिया, लेकिन वह थप्पड़ नहीं था, ये तो सिर्फ मंत्री जी के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जबकि उन्होंने मुझे सांत्वना दी और मेरी मदद की.’
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना गुंडलूपेट के हंगला गांव गए थे और एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में हिस्सा ले रहे थे, इस समारोह में आवासीय उद्देश्य से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले उन लोगों को दस्तावेज़ दिए जाने थे जिन्हें अब तक संपत्ति का स्वामित्व नहीं मिला था. अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक इसी समारोह के दौरान एक महिला गुहार लगाते हुए मंत्री जी के पास आती है. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ के कारण धक्का लगने पर मंत्री नाराज हो गए और गुस्से में महिला को ही थप्पड़ जड़ दिया.
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम