Karnataka: बस में तोते लेकर चढ़ी सवारी तो कंडक्टर ने काट लिया तोतों का भी टिकट, वायरल हुई पर्ची

बेंगलुरु: इस दुनिया में तोते पालक तो बहुत है, लेकिन कर्नाटक में तोते पालना अब महंगा हो गया है. हाल ही में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस में कंडक्टर ने बेंगलुरु से मैसूर जा रहे तोते के एक झुंड को टिकट काटकर पर्ची थमा दिया. इन तोतों से कंडक्टर ने 444 रुपये का […]

Advertisement
Karnataka: बस में तोते लेकर चढ़ी सवारी तो कंडक्टर ने काट लिया तोतों का भी टिकट, वायरल हुई पर्ची

Deonandan Mandal

  • March 29, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

बेंगलुरु: इस दुनिया में तोते पालक तो बहुत है, लेकिन कर्नाटक में तोते पालना अब महंगा हो गया है. हाल ही में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस में कंडक्टर ने बेंगलुरु से मैसूर जा रहे तोते के एक झुंड को टिकट काटकर पर्ची थमा दिया. इन तोतों से कंडक्टर ने 444 रुपये का किराया वसूला. ये अजीबोगरीब घटना अब वायरल हो रहा है।

तोते का काटा गया टिकट

यह घटना कर्नाटक में हुआ है, यहां सरकार की एक योजना है जिसका नाम है शक्ति योजना. इस योजना के तहत महिलाओं को बस में मुप्त में सफर करने की इजाजत है. वहीं मंगलवार की सुबह एक महिला बेंगलुरु से मैसूर जाने के लिए सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचीं. यह महिला तो शक्ति योजना के तहत बस में फ्री में चढ़ सकती थीं और इसी वजह से उन्हें टिकट लेने की जरूरत नहीं थी. वहीं महिला अपने साथ एक पिंजरे में तोते लेकर बस में चढ़ गई थी, जिसको लेकर KSRTC के कंडक्टर ने उन तोतों का किराया लेने का फैसला कर लिया. यह नजारा देखकर बाकी यात्री भी हैरान रह गए।

चार तोते का 444 रुपये लिए किराया

KSRTC के कंडक्टर ने उन चारों तोतों का किराया कुल 444 रुपये लगाया, यह नजारा देखकर कुछ यात्रियों ने तो इन तस्वीरों को खींच लिया, जिनमें दादी तोते के पिंजरे के साथ बस की सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े-

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

Advertisement