बेंगलुरुः केरल में आई बाढ़ को लेकर कर्नाटक के विजयपुरा से बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने केरल में बाढ़ के लिए खुलेआम गायों के काटे जाे को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि केरल में बाढ़ गोवध की वजह से आई. पाटिल ने कहा कि केरल में लोगों खुले में गोवध किया. क्या हुअा, एक साल के अंदर इस तरह (बाढ़) की स्थिति उत्तपन्न हो गई. उन्होंने आगे कहा कि जो भी हिंदुओं की धार्मिक भावा को ठेस पहुुंचाएगा, उसे इसी तरह का परिणाम भुगतना पड़ेगा.
आपको बता दें कि पिछले साल केरल में कुछ लोगों ने केरल में खुलेआम गायों को काटा था जिस पर देश में काफी विवाद भी हुआ था. विधायक का कहा है कि गायों से हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हैं और किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए. उन्होंने यहा तक कहा कि अगर कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में आई तो राज्य में गोहत्या पर रोक लगा दी जाएगी. ये पहली बार नहीं है कि यतनाल ने कोई विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी वह कई बार अपने बेबाक बोल के लिए विवादों में घिर चुके हैं.
पिछले महीने उन्होंने बयान दिया था कि अगर वह गृहमंत्री होते तो बुद्धिजीवियों को गोली से उड़वा देते क्योंकि वे लोग आतंकवादियों के मानवाधिकारों की वकालत करते हैं न कि देश के लिए जान देे वाले सैनिकों के मानवाधिकारों की. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केरल में आई आपदा पर ये शर्मनाम बयान आया हो इससे पहले भी कई लोग आपदा को गोहत्या से जोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण
गौरक्षा के नाम पर भीड़ की दरिंदगी, बिहार में 4 युवकों की बेरहमी से पिटाई
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…