Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक के BJP MLA बासनगौड़ा पाटिल बोले- केरल में खुलेआम गाय काटकर आहत की हिंदुओं की भावनाएं, इसलिए आई बाढ़

कर्नाटक के BJP MLA बासनगौड़ा पाटिल बोले- केरल में खुलेआम गाय काटकर आहत की हिंदुओं की भावनाएं, इसलिए आई बाढ़

केरल में आई भीषण बाढ़ को लेकर कर्नाटक के विजयपुरा से विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि केरल में खुलेआम गोवध के चलते ये प्राकृतिक आपदा आई. गाय हिंदुओं की भावाओं से जुड़ी हैं, यदि कोई को किसी की भावना को ठेस पहुंचाएगा को ऐसे ही परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisement
basangauda patil
  • August 27, 2018 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरुः केरल में आई बाढ़ को लेकर कर्नाटक के विजयपुरा से बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने केरल में बाढ़ के लिए खुलेआम गायों के काटे जाे को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि केरल में बाढ़ गोवध की वजह से आई. पाटिल ने कहा कि केरल में लोगों खुले में गोवध किया. क्या हुअा, एक साल के अंदर इस तरह (बाढ़) की स्थिति उत्तपन्न हो गई. उन्होंने आगे कहा कि जो भी हिंदुओं की धार्मिक भावा को ठेस पहुुंचाएगा, उसे इसी तरह का परिणाम भुगतना पड़ेगा.

आपको बता दें कि पिछले साल केरल में कुछ लोगों ने केरल में खुलेआम गायों को काटा था जिस पर देश में काफी विवाद भी हुआ था. विधायक का कहा है कि गायों से हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हैं और किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए. उन्होंने यहा तक कहा कि अगर कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में आई तो राज्य में गोहत्या पर रोक लगा दी जाएगी. ये पहली बार नहीं है कि यतनाल ने कोई विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी वह कई बार अपने बेबाक बोल के लिए विवादों में घिर चुके हैं.

पिछले महीने उन्होंने बयान दिया था कि अगर वह गृहमंत्री होते तो बुद्धिजीवियों को गोली से उड़वा देते क्योंकि वे लोग आतंकवादियों के मानवाधिकारों की वकालत करते हैं न कि देश के लिए जान देे वाले सैनिकों के मानवाधिकारों की.  बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केरल में आई आपदा पर ये शर्मनाम बयान आया हो इससे पहले भी कई लोग आपदा को गोहत्या से जोड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण

गौरक्षा के नाम पर भीड़ की दरिंदगी, बिहार में 4 युवकों की बेरहमी से पिटाई

Tags

Advertisement