Karnataka Unlock: कर्नाटक, Karnataka Unlock: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब भारत में दम तोड़ना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में अब राज्य अनलॉक की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में भी अब कोरोना पाबंदियों में छूट दी जा रही है. राज्य में जिम, स्विमिंग पूल और स्पा को खोलने का फैसला […]
कर्नाटक, Karnataka Unlock: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब भारत में दम तोड़ना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में अब राज्य अनलॉक की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में भी अब कोरोना पाबंदियों में छूट दी जा रही है. राज्य में जिम, स्विमिंग पूल और स्पा को खोलने का फैसला लिया गया है.
Karnataka govt eases COVID-19 restrictions in the state
"Gyms, Cinema halls, swimming pools & Yoga centres have been allowed to function with 100% capacity with strictly adhering to COVID appropriate behaviour and guidelines," reads the order pic.twitter.com/dsfKLgBNmr
— ANI (@ANI) February 4, 2022
कर्नाटक में अब कोरोना के मामले तेज़ी से घट रहे हैं, साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी दिन-ब-दिन कम होते जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, योग सेंटर और स्पा को खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि, इस दौरान वैक्सीन की दोनों खुराक लिए हुए लोगों को ही सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, योग सेंटर और स्पा में जाने की इजाजत दी जाएगी.
कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 14,950 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 6,039 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 16 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य में अब कोरोना के मामलों में राहत है. बीते दिन राज्य में कोरोना के चलते 60 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा घटकर 53 हो गया है. बता दें बीते दिनों राज्य में 15 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब आंकड़ा घटने लगा है. इससे पहले राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.31% था जो अब घटकर 10.93% हो गया है, साथ ही एक्टिव केसेज़ की संख्या घटकर 1,23,098 हो गई है.