बेंगलुरु: लोकायुक्त की टीम ने बीजेपी विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है. घर में तलाशी होने के बाद बिस्तर भर के बेशुमार धन बरामद हुआ है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से 6 […]
बेंगलुरु: लोकायुक्त की टीम ने बीजेपी विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है. घर में तलाशी होने के बाद बिस्तर भर के बेशुमार धन बरामद हुआ है.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा के बेटे के घर से 6 करोड़ रुपए की नोटों की गड्डियां बरामद हुई है. दरअसल लोकायुक्त के अधिकारियों की टीम ने नोटों की गड्डियां छापेमारी के दौरान बरामद की है. बता दें, लोकायुक्त के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को प्रशांत मादल के घर पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान घर के अंदर का नजारा देख अधिकारी भी हैरान रह गए.
खबर के मुताबिक, अधिकारी घर के जिस भी जगह पर हाथ डाल रहे थे वहां से नोटों की गड्डियां ही गड्डियां मिल रही थी. वहीं लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को प्रशांत मादल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद अब उनके आवास में छापा मारा गया है. लोकायुक्त के अधिकारी अभी भी प्रशांत के घर पर मौजूद है और वहा अभी-भी तलाशी कर रहे है.
खबर के अनुसार, कर्नाटक में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक के बेटे के घर से इतनी भारी रकम बरामद होने के बाद तहलका मच गया है. वहीं लोकायुक्त की टीम ने प्रशांत को उनके ऑफिस में रंगे हाथ पकड़ा है. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम उनके घर भी पहुंची और तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के बाद ही एक-एक करके घर के हर कोने से नोटों की गड्डियां मिलने लगी.