पश्चिम बंगाल। कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है. फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने यह जानकारी दी है.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना मंगलुरु के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में श्री उल्का एलएलपी स्थित मछली प्रसंस्करण यूनिट में हुआ है. वही हादसा बीती शाम का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक मजदूर कचरा संग्रहण टैंक के अंदर गिर गया और बेहोश हो गया.
आगे कहा टैंक में गिरे मजदूर को बचाने के लिए सात और मजदूर नीचे उतरे. नीचे उतरते ही बाकी मजदूर भी बेहोश हो गए. किसी तरह सभी मजदूरों को टंकी से बाहर निकालकर एजे अस्पताल ले जाया गया. बीती रात दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. सोमवार सुबह दो और मजदूरों की मौत हो गई.
सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. मृतक की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी. बाकी तीन मजदूरों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मामले में प्रबंधक और मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रोडक्शन मैनेजर रूबी जोसेफ, एरिया मैनेजर कुबेर गाडे,सुपरवाइजर मोहम्मद अनवर और फारूक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि पांच लोगों की जान चली गई है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…